मोदी जी के विकास को कोई नही नकार सकता।
एस.एन.लाल
मोदी सरकार में कुछ हुआ हो या न हुआ हो, आदमी पढ़ा हो या न पढ़ा हो, कढ़ बहुत गया। एस.एन.लाल
आज देश का नागरिक हर समय तैयार रहता है कि कब सरकार का कौन सा कानून आ जाये और उसका क्या जवाब दिया जाये, जिस व्यक्ति के पास कभी गल्ले के नोट गिनने का समय नही होता था, वह आज महीने के 10 दिन एकाउनटेन्ट के साथ बैठकर एकाउन्ट बनवाता है। अब वह अर्ज़ी हो या फर्ज़ी ये अगल मसला है। एस.एन.लाल
मोदी जी नागरिको को इतना होमवर्क दे दिया, कि व्यक्ति उसी से बाहार नहीं आ पाता...जो कश्मीर, झारखण्ड, किसानों की होती आत्महत्याओं, बन्द होती कम्पन्यिों या माननीयों द्वारा किये गये बलात्कार के विरोध में आवाज़ उठाये..! एस.एन.लाल
होमवर्क के चलते प्रशिक्षण की साक्षरता में विकास हुआ है... इसको कोई नहीं नकार सकता।
एस.एन.लाल
मोदी जी के विकास को कोई नही नकार सकता।